पूर्वी दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ – रवि डालमिया] पूर्वी दिल्ली के ज्वाला नगर श्मशान घाट पर शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए काफी लंबा इंतजार लोगों को करना पड़ रहा है. दरअसल पूर्वी दिल्ली में कई श्मशान घाट कोविड-19 के शवों के अंतिम संस्कार के लिए अधिकृत कर दिए गए हैं. ऐसे में बचे हुए श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार होने में 3 से 4 घंटे का समय लग रहा है, जिसकी वजह से श्मशान घंटों पर शवों के साथ-साथ लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है.
यहां मौजूद लोगों ने बताया कि शमशान घाट में आने वाले शवों की संख्या अधिक हो चुकी है. ऐसे में शवों के दाह संस्कार करने में 4 से 5 घंटे लग रहे हैं. जिसकी वजह से शवों के साथ आए लोग भी श्मशान घाट में मौजूद रहते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग हो पाना भी संभव नहीं रहता है.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली: बवाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हाथ लगी दो लड़को को पिस्टल के साथ धर दबोचा
इस दौरान शवों का दाह संस्कार समय पर ना होने को लेकर स्थानीय पंडितों और कुछ लोगों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने बताया कि दाह संस्कार समय से नहीं हो रहे हैं और शवों की संख्या अधिक हो चुकी है. ऐसे में लोग आपस में ही लड़ झगड़ रहे हैं.
दरअसल, शवों का दाह संस्कार करने के लिए श्मशान घाट पर तीन लोग मौजूद रहते हैं. ऐसे में शवों का दाह संस्कार समय पर करना बेहद मुश्किल हो गया. क्योंकि ज्यादातर श्मशान घाटों को कोविड-19 के शवों के लिए अधिकृत कर दिया गया है. ऐसे में कुछ ही श्मशान घाट अन्य प्रकार से मरने वाले शवों का दाह संस्कार कर रहे हैं
इसे भी पढ़ें : पूर्वी दिल्ली में बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए, पुलिस ने शुरू की चोरो की धर पकड़
यह भी पढ़ें : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 13 जून का राशिफल
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.



