रांची, झारखंड के खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू थाना इलाके में सुरक्षा बलों-पीएलएफआई माओवादियों के बीच मुठभेड़ में 15 लाख का इनामी नक्सली जिदन गुड़िया मारा गया है. ये मुठभेड़ सोमवार सुबह खूंटी के मुरहू इलाके में हुई है. जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सुरक्षाबलों को यह सफलता मिली है.
जिदन गुड़िया के मारे जाने के बाद पीएलएफआई को बड़ा झटका लगा है. पुलिस ने जिदन गुड़िया के शव की पहचान कर ली है और उसके शव को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने उसके शव के पास से एक-47, जिंदा गोली समेत कई समान जब्त किया है.
पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों को पीएलएफआई चीफ दिनेश गोप, जिदन गुड़िया दस्ते के साथ कोयोंगसार इलाके में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ 94 बटालियन की संयुक्त टीम बना कर अभियान चलाया गया. पुलिस से घिरता देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई. इस दौरान जिदन गुड़िया मुठभेड़ में मारा गया. जबकि दस्ते के अन्य सदस्य जंगल का फायदा उठा कर भाग गए. जंगल में सर्च अभियान जारी है. पुलिस ने आस-पास के इलाकों को घेर लिया है और सघन तलाशी ले रही है.
जिदन गुड़िया की तलाश पुलिस को कई मामलों में थी. उस पर खूंटी में कई मामले दर्ज है. जिदन गुड़िया के वारदात को देखते हुए पुलिस ने उस पर 15 लाख का इनाम रखा था
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.