गाज़ियाबाद : [टाईम फॉर न्यूज़–प्रभात तिवारी] गाजियाबाद दिनांक 14-6-2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जनपद में कई थाना क्षेत्र की चौकी इंचार्ज की वजह से रिक्त पुलिस चौकी पर 12 चौकी इंचार्ज समेत 36 दारोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि दारोगा अन्नू कुमार को ट्रैफिक पुलिस से शालीमार गार्डन चौकी प्रभारी,बॉबी कुमार को चौकी प्रभारी सूर्यनगर,प्रवीन सिंह को चौकी प्रभारी फर्रूखनगर टीला मोड़,संजय सोलंकी को चौकी प्रभारी नीतिखंड इंदिरापुरम,यतेंद्र गोस्वामी को चौकी प्रभारी कस्बा लोनी, भरत सिंह परिहार को चौकी प्रभारी कादराबाद,मोहित कुमार को चौकी प्रभारी करन गेट,सुशील कुमार को चौकी प्रभारी बस अड्डा मोदीनगर, नवीन कुमार को चौकी प्रभारी विजय विहार ट्रोनिका सिटी,सुशील कुमार को चौकी प्रभारी ट्रोनिका सिटी,विशाल सिंह को चौकी प्रभारी अशोक विहार लोनी,नीरज कुमार को चौकी प्रभारी संगम विहार लोनी बॉर्डर में तबादला किया गया।
UPDATES: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड, छह महीने से डिप्रेशन में थे
वहीं, साहिबाबाद थाना क्षेत्र की शालीमार गार्डन क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता से अभ्रद व्यवहार करने वाले शालीमार गार्डन चौकी प्रभारी शशि चौधरी को यहां से हटाते हुए एसएसपी नैथानी ने उनका भोजपुर थाने में तबादला कर दिया। चौकी प्रभारी द्वारा अभ्रद व्यवहार किए जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों ने एसएसपी से शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर शालीमार गार्डन चौकी प्रभारी शशि चौधरी को यहां से हटाते हुए भोजपुर थाने में तबादला कर दिया।
यह भी पढ़ें : अफवाओं के चलते दिल्ली से बड़ी संख्या में पलायन कर रहे है लोग
एसएसपी ने बताया कि इनके अलावा ट्रैफिक पुलिस से 24 दारोगा और पुलिस लाइन से 12 दारोगा को थानों में तैनात दी गई हैं। जिले में कुल 36 दारोगा के कार्यक्षेत्र बदले गए है। इसके अलावा ट्रैफिक से फाइटर मोबाइल में लगे करीब 15 चार पहिया वाहन और लाइन से 15 चार पहिया वाहन समेत 30 वाहनों को थानों को उपलब्ध कराए गए हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते दिल्ली के शमशान घाटों पर लम्बी कतारे
यह भी पढ़ें : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 14 जून का राशिफल
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.