गाजियबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने सीएम को सौंपा ज्ञापन।
गाज़ियाबाद : [टाईम फॉर न्यूज़–प्रभात तिवारी] सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल ने आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी को इससे अवगत कराया जाएगा। उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।
गाजियाबाद। गाजियबाद पेरेंट्स एसोसिएशन समेत अन्य एसोसिएशन और अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध किया।
गाजियबाद पेरेंट्स एसोसिएशन समेत अन्य एसोसिएशन, अभिभावकों और पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला को सौंपा।
यह भी पढ़ें : भाजपा संगठन द्वारा गाजियाबाद संजय नगर सेक्टर -23 उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे परिवार जनसंपर्क अभियान
गाजियबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने कहा कि प्राइवेट पब्लिक स्कूलों द्वारा अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए बनाए जा रहे दबाव और स्कूलों में 3 माह की फीस माफ किए जाने को लेकर हम सब धरना प्रदर्शन कर रहे।
स्कूलों में फीस माफ किए जाने को लेकर एसोसिएशन के साथ अभिभावकों में उत्साह देखा गया।
एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी एवं विवेक त्यागी आदि ने कहा कि स्कूलों में तिमाही फीस माफ करने और प्राइवेट स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें लगाने,30 सितंबर से पहले स्कूल ना खोले जाने,छोटे बच्चों की ऑन लाइन क्लास बंद करने , एवं स्कूलों की बैलेंस-शीट की जांच करने की मांग को लेकर देश व्यापी आंदोलन के जरिए प्रधानमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री तक अभिभावकों की आवाज पहुंचाई गई।
यह भी पढ़ें : ओली सरकार के कदम को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का तरीका
सिटी मजिस्ट्रे्रट शिव प्रताप शुक्ल को संबंधित मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
इसके अलावा सोशल मीडिया का सहारा लिया गया जिसमें अभिभावको ने प्ले-कार्ड वीडियो संदेश और स्लोगन के माध्यम से ट्वीट किये साथ ही अपनी मांगों को जनसुनवाई पोर्टल और प्रधानमंत्री पोर्टल पर भी रजिस्टर कराया गया।गाजियबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर सौंपे ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि शासन और प्रशासन अगर अभिभावको की मांगों पर कोई निर्णय नहीं करता तो पूरे देश के अभिभावक सड़क पर उतर आंदोलन शुरू करेंंगे।
यह भी पढ़ें : गाज़ियाबाद में चली तबादला एक्सप्रेस 36 दारोगा और 12 चौकी इंचार्ज को किया इधर से उधर।
यह भी पढ़ें : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 15 जून का राशिफल
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.