गाजियाबाद : [टाईम फॉर न्यूज़ – नीरज चौधरी ] गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के सामने बसी एक छोटी सी कॉलोनी ओम विहार में चार चोर और मोबाइल खेलने वालों में से तीन लोगों को कॉलोनी वासियों ने पकड़ लिया और पुलिस को सुप्रीत कर दिया मामला गाजियाबाद के थाना विजय नगर का है
वहीं अगले दिन यानी आज 21 मई 2020 उसी कॉलोनी ओम विहार में दोबारा से उसी चोर को मोबाइल चीनते पकड़ लिया कॉलोनी वासियों ने जब उसको पकड़ कर बांदा गया और उससे पूछताछ की गई तो चोर का कहना था जो मोबाइल हमने चुराया और छीने थे वह पुलिस ने रख लिए हैं और कहा है कि जिन का मोबाइल है उन्हें भेजो और हम से ₹5000 लेकर हमें छोड़ दिया गया कॉलोनी वासियों ने उस चोर के द्वारा दिया गया सारा बयान मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया है इसका वीडियो आपके सामने है
SSP गाजियाबाद को मामले की गंभीरता को समझना होगा I कोरोना महामारी के चलते देश की पुलिस हो या गाजियाबाद पुलिस पिछले कुछ समय से जनता की सेवा करते नज़र आरहे थे अगर इस वीडियो में दिख रहे सख्श की माने तो पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा होता है शायद यही वजह है की कुछ पुलिस कर्मियों का धैर्य ख़तम हो चुका है
यह भी पढ़ें: 10,000 रुपये पेंशन वाली मोदी सरकार की स्कीम का फायदा अब मार्च 2023 तक उठा सकेंगे