गाजियाबाद : [टाईम फॉर न्यूज़ – प्रभात तिवारी] गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद द्वारा सराहनीय कदम उठाया गया वैसे तो आप देखते ही होंगे की देश के सभी गुरुद्वारा में प्रेम भाव से निशुल्क लंगर की व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रही है कहते है की श्री गुरु नानक साहब के दरबार से कोई खाली नहीं जाता गुरु नानक जी सबका बेड़ा पार लगते है
फिर आज इस कोरोना वैश्विक महामारी से जब सभी लोग परेशान है तो लोगो की मदद के लिए नानक जी किसी न किसी रूप में व उनके सेवक उनकी सहायता के लिए पहुंच ही जाते है इसी तरह का एक मामला सामने आया है
लॉक डाउन के चलते अपने घरो को पैदल जा रहे लगभग 1000 कि तादाद में लाचार, मजदूरों व्यक्तियो को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार के सदस्यों ने उन सभी मजदूरों के पास जाकर उनसे उनकी परेशानिया को देख कर सभी को स्थानीय उमेगा फार्म हाउस राज नगर एक्सटेंशन में भोजन करवाया व पीने के लिए शीतल जल की भी व्यवस्था की । उन सभी बेबस ,लाचार, मजदूरों व्यक्तियो को हाईवे के जरिये उनको ट्रक, बस, व जो भी वाहन मिला उसको रोककर उन सभी मजदूरों को उनके गाँव शहर तक पहुॅचाने का कार्य किया I
इस कार्य को सफल बनाने मे नागिन्दर सिंह, हरजिंदर सिंह, तरविंदर सिंह बतरा,एकजोत सिंह,प्रितपाल सिंह, संजय शर्मा, विवेक चटवाल, राजन शर्मा, अमित खुराना, नवीन भाटिया एवं उनकी समस्त टीम ने इस कार्य को पूर्ण रूप से सफल बनाया और सभी बेबस, लाचार, मजदूर व्यक्तियों को इस कोरोना जैसी महामारी के बचाव के उपाय बताये और सभी से सोशल डिस्टेंस रखने की अपील की ।
मै तरविंदर सिंग बत्रा सरकार से निवेदन करता हु इन बेबस, लाचार , मजदूर व्यक्तियों को जल्द से जल्द उनको उनके घर पहुचाने मे सहायता करे!