नई दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ – रवि डालमिया] दिल्ली में कोविड़ 19 मरीजों का आंकड़ा 25000 को पार कर गया है । ऐसे में अस्पतालों में कोविड़ 19 के संदिग्ध मरीज भी पहुंच रहे हैं । लेकिन ऐसे मरीजों को अस्पताल में इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है ताजा मामला गुरु तेग बहादुर अस्पताल का है जहां बीती रात इलाज न मिलने के कारण कोविड़ 19 के संदिग्ध मरीज की मौत हो गई परिवार का आरोप है कि 5 से 6 घंटे इमरजेंसी के गेट पर ही मरीज तड़पता रहा लेकिन हॉस्पिटल ने कहा कि पहले कोविड़ 19 की रिपोर्ट आने दें उसके बाद ही अस्पताल में भर्ती किया । लेकिन मरीज़ की मौत के बाद गुरु तेग बहादुर अस्पताल की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है ।
यह भी पढ़ें : बड़ा सवाल : 65 साल की मां पानी के लिए धक्के खा रही है, कहां है दिल्ली का बेटा केजरीवाल
दिल्ली सरकार से सवाल : मृतक रवि अग्रवाल के बेटे ने बताया कि वीरवार को पिता का कोविड़ 19 का टेस्ट हुआ था । लेकिन उसके बाद ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद शाम 7:00 बजे गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन रात के 12:00 बजे तक हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती नहीं किया । अस्पताल के लोगों ने कहा कि कोविड़ 19 की रिपोर्ट आने के बाद ही हॉस्पिटल में भर्ती किया जाएगा। तकरीबन रात 12:00 बजे हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती किया जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई , पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछा है कि क्या ये ही आपके इंतेजाम है ।
यह भी पढ़ें : भारत आयुर्वेद के जरिए कोरोना को देगा मात – वी के सिंह
हेल्पलाइन नंबर पर नहीं मिली मदद : पीड़ित परिवार बताता है कि सभी हेल्पलाइन पर फ़ोन करने के बाद भी बावजूद भी कोई मदद नहीं मिली । जिसके बाद विवेक विहार के शहीद भगत सिंह सेवा दल की एंबुलेंस ने हॉस्पिटल पहुंचाया । लेकिन घंटों के बाद इलाज मिला मगर बुजुर्ग रवि अग्रवाल की मौत हो गई ।
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद स्थित राजनगर में नौकर ने अपनी मकान मकान मालकिन के ऊपर किया हमला
यह भी पढ़ें : TOP 10 NEWS IN HINDI/ कल की बड़ी खबरें
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.