नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया तलाक की खबरों के कारण सुर्खियों में हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बीच ही आलिया ने ऑनलाइन व्हॉटसएप और ईमेल के जरिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को तलाक का नोटिस भेज दिया है. खबरों के मुताबिक आलिया सिद्दीकी के वकील ने बताया है कि रजिस्ट्री आदि लॉकडाउन के चलते बंद है इसलिए इस माध्यम से नोटिस भेजना मुश्किल था
यह भी पढ़ें: Viral Video: लॉकडाउन में रणबीर कपूर और रणवीर सिंह को याद आई दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड, दोनों में छिड़ी जंग
बता दें कि हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) महाराष्ट्र सरकार से अनुमति पत्र लेने के बाद मुंबई से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना में अपने घर पहुंचे हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने बताया था कि उन्हें उनके परिवार के साथ 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है. नवाजुद्दीन ने यह भी बताया कि उनके परिवार के सदस्यों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई थी जिसके बाद सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यह भी बताया कि इस सफर के दौरान वह सड़क पर 25 जगह मेडिकल स्क्रीनिंग में से होकर गुजरे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) जी5 पर ‘घूमकेतु’ (Ghoomketu) में नजर आएंगे.