श्रीनगर: आज दोपहर बाद पाकिस्तान ने कश्मीर के उरी में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की. इसमें सूत्रों के मुताबिक सेना के दो जवान शहीद हो गए और चार नागरिकों की (एक महिला और तीन पुरुष) की मौत हो गई. भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई की जिसमें पाकिस्तान के 6-7 सैनिक मारे गए. इसके साथ ही पाकिस्तानी आर्मी के कई बंकर और लॉन्च पैड ध्वस्त कर दिए.
गौरतलब है कि पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास तीन सेक्टरों में शुक्रवार को गोलीबारी की गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पाकिस्तानी सेना ने बारामूला के उरी सेक्टर में भी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की.अधिकारियों ने कहा कि बांदीपोरा (Bandipora) जिले में गुरेज सेक्टर के इजमर्ग में संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया गया. इसके कुछ ही मिनटों के बाद कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के केरन सेक्टर में गोलीबारी की गई.
सभी सेक्टरों में भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. उधर पुंछ के सब्जियां सेक्टर में भी पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. जवाब में भारतीय सेना ने भी कार्रवाई की.
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.