पूर्वी दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ – रवि डालमिया ] कोरोना महामारी में दो तरफा मार झेल रहे सब्जी व्यापारियों को टमाटरों की खरीदारी नही मिलने से नाराज दुकानदार टमाटर रोड पर फेकने पर मजबूर है
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी में हैरान करने वाली तस्वीर सामने आया है जहाँ पर गाजीपुर सब्जी मंडी के व्यपारियो ने टमाटर नही बिकने की वजह से लाखों का माल सड़क पर फेकर विरोध जताया जी हाँ एक तरफ कोरोना की मार से सब्जी मंडी के लोग परेशान थे उधर सब्जी मंडी मैं सब्जी खरदिने वाले नदारद से परेशान होकर पूरा टमाटर सड़क मैं फेक दिया गया
उधर टमाटर फेकने के बाद इलाके के छोटे छोटे बच्चे टमाटर ले जाते नजर आए उधर मंडी के गाय भी टमाटर का स्वाद लेते नजर आए ।
यह भी पढ़ें: दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर फिर होगा सीलTIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.