timefornews.in

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में दोस्तो ने ली दोस्त की जान

दिल्ली NCR दिल्ली पुलिस

पूर्वी दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ – रवि डालमिया] कृष्णा नगर इलाके में रविवार देर रात एक युवक को चाकू से गोद दिया गया। युवक के पेट में पांच से छह चाकू मारे गए। पत्नी को सूचना मिली तो वह घायल पति को निजी वाहन से स्वामी दयानंद अस्पताल ले जाने लगी। रास्ते में पति ने मरते हुए अपने दो दोस्तों के नाम पत्नी को बताए, इसके बाद उसने दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त जितेंद्र गुप्ता (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जितेंद्र के चार दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान संदीप (21) हेमंत उर्फ श्रवण (21) नितिन कपूर उर्फ छावी (23) और गौरव उर्फ लेफ्टी (21) के रूप में हुई है। आरोपियों ने शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में बदला लेने के लिए जितेंद्र की हत्या की। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।

इसे भी पढ़ें : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 21 जुलाई का राशिफल

पुलिस के मुताबिक जितेंद्र अपनी पत्नी खुशी के साथ झील खुरंजा में रहता था। जनवरी में ही जितेंद्र ने खुशी से प्रेम विवाह किया था। दोनों परिजन इस शादी के खिलाफ थे। जितेंद्र का परिवार गीता कालोनी में रहता था। फिलहाल काम धंधा न होने की वजह से जितेंद्र फलों की रेहड़ी लगा रहा था। आरोपी संदीप, हेमंत, नितिन  व गौरव जितेंद्र के पुराने दोस्त हैं। शनिवार रात को सभी एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। शराब के रुपयों को लेकर जितेंद्र की दोस्तों से कहासुनी हो गई। जितेंद्र ने कुछ ऐसी बात कर दी जो दोस्तों को नागवार गुजरा। उस दिन तो सभी अपने-अपने घर चले गए, लेकिन दोस्तों ने जितेंद्र को सबक सिखाने की ठान ली। इस बीच रविवार रात को सभी चारों ने जितेंद्र को बातचीत के लिए बुलाया। बाद में उसे चाकू से गोद दिया।

इसे भी पढ़ें : कैमरे से लैस होगी दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन दिल्ली NCR पुलिस

खुशी को वारदात का पता चला तो वह पति को लेकर फौरन अस्पताल भागी, लेकिन रास्ते में जितेंद्र ने दम तोड़ दिया। मरने से पहले जितेंद्र ने दो दोस्तों के नाम पत्नी को बता दिए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खुशी का बयान लेकर मामला दर्ज किया। बाद में उसकी आधार पर पहले संदीप हेमंत और बाद में नितिन व गौरव को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हो गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

इसे भी पढ़ें : युवा वर्ग नशे की आदत से बचें और अपने परिवार के सपनों को साकार करें : गुरप्रीत कौर दीओ उप महानिदेशक पुलिस पंजाब

स्टूडेंट्स टाईम फॉर न्यूज़ पर सबसे पहले नतीजे चेक कर सकते हैं। दिए टाईम फॉर न्यूज़ लिंक पर क्लिक करें और मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2020 चेक करें।

 

इसे भी पढ़ें : चीनी निवेश की वजह से Paytm का भी हो सकता है बहिष्कार, Mobikwik के समर्थन में आए लोग  

———————————————————————————————————–

टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।

टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।

TIME FOR NEWS  पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *