पूर्वी दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ – रवि डालमिया ] पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस वन के गैलरिया मॉल के बाहर मॉल के स्टाफ ने सोशल डिस्टसिग का पालन करते हुए धरना पर बैठे, पिछले तीन महीने से तनख्वाह ना मिलने से परेशान कर्मचारी ने किया धरना I
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस वन में गैलरिया मॉल के स्टाफ ने की आज हड़तालपूर्वी दिल्ली मयूर विहार फेस वन में गैलरिया मॉल के स्टाफ ने हड़ताल की उनका कहना है कि करीब 3 महीने से हमें सैलरी नहीं मिली है और हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है उनका कहना है कि हमें घर किराया और राशन वाले का उदाहरण भी चुकाना है जब हमने कंपनी के मैनेजर से बात करने कोशिश की तो वह कहते हैं कि आपके आज या कल में सैलरी देंगे पर आज 3 महीने हो गए अभी तक हमें सैलरी नहीं दी गई है जब हमने मॉल के मैनेजर कर्नल रविंदर आहूजा से बात की तो उन्होंने आनाकानी कर दी वहां हड़ताल कर स्टाफ ने अपने सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा और उनका कहना है कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो हम अपनी हड़ताल जारी रखेंगे I जब हमने मॉल के मैनेजर कर्नल रविंदर आहूजा से बात की तो उन्होंने आनाकानी कर दी I
यह भी पढ़ें: दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर फिर होगा सील
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल का बड़ा खुलासा: लॉकडाउन में छूट देते ही 1 हफ्ते में कोरोना मरीजों की संख्या हुई?