पूर्वी दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ – रवि डालमिया/जगजीत सिंह] दिल्ली के महिंद्रा पार्क में हुए हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात करके हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया साथ ही साथ उन्होंने कहा कि गरीब परिवार होने की वजह से वह मुख्यमंत्री से बात करके आर्थिक सहायता भी करवाएंगे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए सरकार की तरफ से बड़े से बड़ा वकील पीड़ित पक्ष की तरफ से किया जाएगा ।
महिंद्रा पार्क हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हर संभव सहायता का दिया आश्वासन नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना एरिया के भड़ौला गांव में तेज़ आवाज में गाना बजाने को लेकर हुए झगड़े में एक परिवार में तीन भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला किया गया था,जिसमें एक भाई की मौत दो घायल हुए थे, आज बतख के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए शाम होते होते दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया महिंद्रा पार्क में पीड़ित के घर पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात करें और घायल भाई के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने दिल्ली सरकार की तरफ से हर संभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया मनीष सिसोदिया ने परिवार को आश्वासन दिया कि वह दोषियों को सजा दिलाने के लिए बड़े से बड़े वकील सरकारी तौर पर कराने का प्रयास करेंगे साथ ही साथ परिवार की आर्थिक सहायता को देखते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात करके पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता करने की भी बात कही।
ऐसी घटनाओं को समाज के लिए बताया चिंताजनक
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पड़ोस में इस तरह से एक दूसरे की हत्या करना पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है.मनीष सिसोदिया का कहना है कि पुलिस के अधिकारियों से भी वह बात करेंगे और जो दूसरे आरोपी अभी फरार है उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. मनीष सिसोदिया ने मौके पर किसी भी तरह की आर्थिक सहायता की घोषणा नहीं की है सिर्फ परिवार को आश्वासन दिया गया है ।
अब देखने वाली बात होगी कि दिल्ली सरकार की तरफ से इस परिवार की कोई मदद की जाती है या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.