नई दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ – रवि डालमिया] दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव अस्पताल का दौरा किया. दरअसल यहां कोविड-19 मरीजों के लिए 450 बेड का प्रावधान किया गया है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसी को देखते हुए अब दिल्ली सरकार भी अपने इंतजाम पुख्ता करने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली के पंजाबी बाग में कारोबारी से 32 लाख रुपये की लूट
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में दिल्ली सरकार का एक अस्पताल लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार है. इस अस्पताल को काफी दिनों से शुरू करने की बात की जा रही थी. अब इस अस्पताल को कोविड-19 सेंटर के रूप में शुरू किया जाएगा. आज इसी अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे.
यह भी पढ़ें : विश्व हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड एवं भारतीय गौ रक्षा दल महानगर कमेटी ने किया, चाइना के राष्ट्रपति का पुतला दहन
कौशिक एन्क्लेव अस्पताल के दौरे के दौरान सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और विधायक संजीव झा भी मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद विधायक संजीव झा ने कहा कि जल्द ही इस अस्पताल को कोविड-19 केयर सेंटर के रूप में शुरू किया जाएगा. अस्पताल के हर तीसरे बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर होगा.
यह भी पढ़ें : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 20 जून का राशिफल
इस दौरान दिल्ली सरकार के मुखिया चाइना के मुद्दे पर भी बोले. चाइना के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि सरकार चीन को सबक सिखाए. हम सरकार के साथ हैं. चीन को लेकर लगातार देश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसके लिए चीन को सबक सिखाया जाना चाहिए. उन्होंने दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन की तबीयत के बारे में बताया आज उनका निमोनिया बढ़ा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी सुविधाओं के साथ बुराड़ी इलाके के कौशिक एन्क्लेव में कोविड-19 केयर सेंटर की शुरुआत की जाएगी और स्थानीय लोगों की भी सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा.
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.