नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली (Delhi) के दिल्ली कैंट और पालम थाने के बीच में बनी हुई रेलवे लाइन के पास जंगलों में एक पुलिसकर्मी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है प्रिंस सोलंकी नाम का यह पुलिसकर्मी 28 जून से लापता था, जिसकी शिकायत परिवार वालों ने पालम थाने में भी दे रखी थी. लेकिन 3 दिन तक प्रिंस सोलंकी का कोई पता नहीं चला. जिसके बाद बीती रात को प्रिंस सोलंकी का शव दिल्ली कैंट थाने के पास रेलवे लाइन पर एक पेड़ से लटका मिला. शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था
इसे भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में 4 जुलाई से बदल सकता है मौसम का मिजाज
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है यह आत्महत्या है या फिर हत्या, क्योंकि इस पूरे मामले में किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ें : बाबा रामदेव को मिली बड़ी जीत: आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को कोरोनिल दवा बेचने की दी अनुमति
पुलिस के मुताबिक, प्रिंस सोलंकी (26) सातवीं बटालियन में तैनात था. वह 28 जून को पालम से लापता हो गया था. शव दिल्ली कैंट से पालम स्टेशन की ओर जाने वाली रेलवे लाइन के पास एक पेड़ से लटका मिला. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा.
इसे भी पढ़ें : जानिए माइग्रेन और सिरदर्द में क्या होता है फर्क
इसे भी पढ़ें : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 02 जुलाई का राशिफल
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.