अलीगढ़, (मुनेश कुमार अलीगढ़ी) नववर्ष आगमन पर जनपद अलीगढ़ के प्रस्तावित नगर पंचायत मडराक के राठी चौक में भंडारे का आयोजन किया गया राठी चौक युवा मंडल द्वारा संकट मोचन हनुमान मंदिर पर स्थानीय निवासियों में प्रसाद का वितरण कर सभी के स्वास्थ्य एवं सफलता की कामना करते हुये नूतन वर्ष की बधाई एवं शुभकामनायें दी कार्यक्रम में भूपेंद्र राठी, जितेंद्र चौहान, प्रेमचंद्र राठी, छत्रपाल राठी, जगदीश दिवाकर, धर्मेंद्र प्रजापति, सुभाष गुप्ता, लोकेंद्र दिवाकर उर्फ टिंकू, मुनेश कुमार अलीगढ़ी, शिवकुमार, सचिन सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे !