नई दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़–प्रभात तिवारी] नॉन-कॉलिजेएट महिला शिक्षा बोर्ड के पीजीडीएवी कॉलेज सैंटर के तत्वाधान में एक ऑनलाइन वेबिनार पर काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका आयोजन सैंटर के प्रभारी श्री मनोज कुमार कैन के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
यह भी पढ़ें : शास्त्री पार्क इलाके में लावारिस कार्टून से युवती का शव बरामद, इलाके में दहशत का माहौल
इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने छः विषय – कोरोना के सकारात्मक प्रभाव ,एक भारत, श्रेष्ठ भारत; राष्ट्र उत्थान के लिए आत्मनिर्भरता आवश्यक है; प्रवासी मजदूरों की समस्या, कोरोना महामारी से शिक्षा जगत के समक्ष चुनौतियाँ; स्त्रियों की बहुआयामी भूमिका- पर स्वरचित और मौलिक कविताएँ प्रस्तुत की गई ! प्रतियोगिता में कुल 36 छात्राओं ने कविता-पाठ किया। प्रतियोगिता में शगुफ्ता को प्रथम, इशरत को द्वितीय और पल्लवी शर्मा को तृतीय तथा संजना रावत और गुलाफशा को प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त हुआ !
यह भी पढ़ें : कासगंज जिले की अनामिका शुक्ला निकली प्रिया जाटव: UP, शिक्षा विभाग के उड़े होश
इस प्रतियोगिता का आयोजन सौरभ , डॉ ज्योति , रागिनी प्रिया ,भूमिका सिंह , अजय कुमावत प्राध्यापकों की आयोजन समिति ने किया ! निर्णायक-मंडल में डॉ. ममता देवी , वानी और अभिनव कुमार शामिल थे ! कार्यक्रम में छात्राओं, प्राध्यापकों, अभिभावकों और शिक्षा जगत के प्रबुद्धजनों सहित लगभग 250 लोग थे ! इसका आयोजन गूगल-मीट पर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्योति ने किया !
गौरतलब है कि एक ओर जहाँ कोरोना काल में समस्त विश्व में विपदा की स्थिति है ; वहीं दूसरी ओर पीजीडीएवी कॉलेज सैंटर ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। हाल ही में इसी सैंटर पर प्रभारी मनोज कैन के दिशा-निर्देशन में ग्यारह दिन ऑनलाइन व्याख्यान माला का आयोजन किया गया ! इसमें विभिन्न विषयों पर कॉलेज के प्राध्यापकों ने 33 व्याख्यान प्रस्तुत किए ! इस कार्यक्रम का गूगल-मीट और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सजीव-प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) किया गया ! व्याख्यानों में प्रतिदिन औसतन 400 से अधिक सदस्य उपस्थित रहते थे ! आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवाने की योजना है।
यह भी पढ़ें : शास्त्री पार्क इलाके में लावारिस कार्टून से युवती का शव बरामद, इलाके में दहशत का माहौल
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.