नई दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ – रवि डालमिया] साजिद-वाजिद के वाजिद खान को क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वाजिद खान लंबे समय से किडनी की समस्या से भी जूझ रहे थे। इसके बाद उन्हें कोरोना वायरस इन्फेक्शन हो गया जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
यह भी पढ़ें: नाईटवेयर में बैठीं उर्वशी रौतेला ने शेयर की फोटो, लिखी ये बात बॉलीवुड मनोरंजन
बॉलीवुड के मशहूर जोड़ियों में से एक साजिद-वाजिद (Sajid-Wajid) की जोड़ी टूट गई है. 42 साल की उम्र में रविवार देर रात म्यूजिक कम्पोजर वाजिद खान (Wajid Khan) का निधन हो गया. वाजिद लंबे वक्त से किडनी की परेशानी से जूझ रहे थे और मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. हालत खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। निधन के बाद कई सेलेब्स ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर शोक जताया. हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी मौत कोरोना से हुई बताई जा रही है. एक्टर और वाजिद के बचपन के दोस्त रणवीर शौरी ने भी लिखा, ‘बचपन के दोस्त की खबर सुनकर मैं दुखी हूं. वाजिद ने कोविड-19 (Covid-19) के आगे घुटने टेक दिए. मैं सदमे में हूं. वाजिद मेरे भाई तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए हग्स भेज रहा हूं. ये बहुत दुखद है.
यह भी पढ़ें: भाभी जी घर पर हैं’ की ‘गोरी मेम’ की तस्वीरों ने मचाया तहलका, Photos देखकर हो जाएंगे दीवाने
साजिद-वाजिद ने ‘क्या यही प्यार है’, ‘गुनाह’, ‘चोरी चोरी’, ‘द किलर’, ‘शादी करके फंस गया यार’, ‘जाने होगा क्या’ और ‘कल किसने देखा है’ जैसी फिल्मों में संगीत दिया. साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सलमान खान की कई फिल्मों में संगीत दिया, इनमें ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘तेरे नाम’, ‘गर्व’, ‘मुझसे शादी करोगी’,’पार्टनर’, ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘वांटेड’, ‘मैं और मिसेज खन्ना’, ‘वीर’, ‘दबंग’, ‘नो प्रॉब्लम’ और ‘एक था टाइगर’ जैसी फिल्में शामिल हैं. सोशल मीडिया पर वाजिद खान की मौत की वजह कोरोना बताई जा रही
यह भी पढ़ें: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए O1 जून का राशिफल
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.