मुम्बई : इंदु चंद्रा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म हत्यारा की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने जा रहीं हैं।लॉकडाउन से पहलें एक दिन की शूटिंग हुई।पर,लॉकडाउन के कारण शूटिंग रुकी हुई थी।लेकिन,अब नियमों व दिए गए निर्देशों के साथ शूटिंग करने की अनुमति मिल चुकी हैं।जिसको ध्यान में रखते हुए फ़िल्म के निर्माता निर्देशक ब्रजेश पाठक अपने फ़िल्म की शूटिंग शुरू करने की खबरों को स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें : बिहार में सुशांत की मौत पर सियासत तेज, JAP ने की CBI जांच की मांग, AAP ने फिल्म उद्योग पर लगाया बड़ा आरोप
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेकर फ़िल्म की शूटिंग शुरू की जायेगी।जिसको लेकर मुम्बई से लौटने के बाद उन्होंने फ़िल्म अभिनेता मनोज द्विवेदी के साथ उत्तरप्रदेश में बीतें दिन शूटिंग लोकेशन देखने पहुँचे।शूटिंग लोकेशन देखने के बाद वे वहाँ के स्थानीय उच्च प्रशासनिक अधिकारी से मिलकर शूटिंग करने की अनुमति माँगी।ऐसी जानकारी हैं कि अगले माह जुलाई से शूटिंग के लिए अनुमति मिलने की उम्मीद हैं।आपको बता दें कि फ़िल्म के कुछ दिनों की शूटिंग के साथ ही फ़िल्म के गानों की रिकॉर्डिंग भी लॉकडाउन से पहले हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाने में दिल्ली वालों की अहम भूमिका
हत्यारा के निर्माता निर्देशक ब्रजेश पाठक ने फ़िल्म को लेकर कहा कि यह एक मल्टी स्टारर फ़िल्म हैं।जिसकी कहानी पूर्ण रूप से पारिवारिक मनोरंजक और संदेशात्मक हैं।जो अन्य भोजपुरी फिल्मों से बेहद अलग हैं।फ़िल्म में सूरज सम्राट,मनोज द्विवेदी,तृषा खान,मनोज टाइगर,अयाज़ खान,संजय वर्मा,श्रद्धा नवल,विशाल बुबना,संजीव सिंह ठाकुर व अन्य का अभिनय दर्शकों को देखने को मिलेगा।फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर दामोदर राव,सूर्यकांत व चंदन हैं।फ़िल्म के कला निर्देशक सीपी सेन,फाइट मास्टर प्रदीप खड़का हैं।फ़िल्म के गीतकार हरिश्चन्द्र राजपूत,ब्रजेश पाठक व सूर्यकांत सिंह हैं।
UPDATES: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड, छह महीने से डिप्रेशन में थे
यह भी पढ़ें : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 15 जून का राशिफल
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.