नई दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ – रवि डालमिया] राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, दिल्ली में अब तक 19 हजार से भी ज्यादा मामला सामने आ चुका हैं. जिसमें कोरोना से 416 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इन सबके बीच कोरोना अब दिल्ली की स्लम कॉलोनियों में भी फैलने लगा है. गीता कॉलोनी इलाके के सफेदा झुग्गी बस्ती में कोरोना वायरस के 4 मामले आ चुके है.
दिल्ली की स्लम कॉलोनियों में भी कोरोना अपने पैर पसारने लगा है इसके बावजूद बस्ती को ना तो सील किया गया और ना ही संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जरूरी उपाय किया जा रहा है. अगर इसी तरह से लापरवाही बरती गई तो यहां भी मुंबई के धारावी जैसा हाल हो सकता है. गीता कॉलोनी इलाके स्थित सफेदा झुग्गी का जायज़ा लिया तो हैरान करने वाली लापरवाही सामने आया, सफेदा झुग्गी में अब तक कोरोना संक्रमण का 4 मामला सामने आ चुका है.
यह भी पढ़ें: गोकलपुरी इलाके में कूड़ेदान से मिला 12 वर्षीय बच्चे का शव
सफेदा झुग्गी बस्ती में कोरोना का मामला सामने आने के बाद झुग्गी बस्ती के लोगों में डर का माहौल है. 4 मामला आने के बाद भी बस्ती को हॉटस्पॉट घोषित नहीं किया गया है और ना ही संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जरूरी उपाय किया जा रहा है. झुग्गी बस्ती में किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग नहीं है, बच्चें आम दिनों की तरह गलियों में खेलते नजर आ रहे हैं. जिस गली में कोरोना संक्रमण के 3 मामले आ चुके हैं उस गली के भी लोग बिना किसी रोक टोक के बाहर आ जा रहे हैं. सफेदा झुग्गी के मेन गेट पर दिल्ली पुलिस की तरफ से बेरीगेट्स लगाया गया है जो सिर्फ नाम का ही है.इलाके के लोगों से बताया कि कोरोना संक्रमण के 4 मामले सामने आने के बाद भी सरकार की तरफ से कोई उपाय नहीं किया गया है. आम दिनों की तरह पूरी बस्ती की दिनचर्या है. सैनिटाइजिंग का काम नाम मात्र का है, सिर्फ कुछ घरों में छिड़काव कर निगम कर्मचारी काम पूरा कर चले जाते हैं.
यह भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों की 3 महीने की फीस माफी एवं वार्षिक शुल्क निरस्त करने की मांग
बता दें कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत कॉल सेंटर में काम करने वाले एक युवक से हुआ. युवक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके पड़ोस में रहने वाले एक शख्स में भी कोरोना पाया गया. इसके साथ ही गली के एक बच्चे में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा बस्ती में रहने वाली एक महिला को भी कोरोना संक्रमण हुआ है. महिला एक अस्पताल में सफाई कर्मचारी का काम करती है. बताया जा रहा है कि सभी कोरोना पीड़ितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
यह भी पढ़ें: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए O2 जून का राशिफल दैनिक राशिफल
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.