Mathura: Sampling of Coronavirus started in KL Joshi Senior Secondary School timefornews.in

मथुरा: KL जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कोरोनावायरस की सैंपलिंग का कार्य हुआ शुरू

उत्तर प्रदेश मथुरा

मथुरा : [टाईम फॉर न्यूज़ – कृष्णा शर्मा] डीग-कस्बे के केएल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन वैलनेस सेंटर पर सोमवार को कोरोना जाँच की सैंपलिंग का कार्य शुरू किया गया। चिकित्सा अधिकारी डीग डॉ मानसिंह ने बताया कि बीसीएमओ डॉ हिमांशु पाराशर के निर्देश पर सोमवार को कस्बे के केएल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर बनाई गये क्वॉरेंटाइन वैलनेस सेंटर पर कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग का कार्य शुरू किया गया है। सुबह 11:00 बजे तक सेंपलिंग के लिए 34 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है

यह भी पढ़ें: राजस्थान में पान, गुटखा, तम्बाकू की होगी बिक्री, रेड जोन में भी खुलेंगे पार्क

यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। 34 लोगों में से 24 लोग कस्बे के के एल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर क्वॉरेंटाइन है बाकी 10 लोग ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन वैलनेस सेंटर से है, ये सभी लोग देश के विभिन्न हिस्सों से डीग क्षेत्र में आए हैं इनमें महिला, पुरुष व बच्चे शामिल है। इन सभी के सैंपल लेकर भरतपुर भिजवाए जाएंगे। रिपोर्ट आने तक इन सभी लोगों को बनाए गए क्वॉरेंटाइन वैलनेस सेंटर पर ही रखा जाएगा। आपको बता दें एक युवक बलवेंद्र जाट जो डीग के गांव बहज का रहने वाला है

यह भी पढ़ें: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 26 मई का राशिफल

दिल्ली के अपना घर में काम करता है वह सोमवार की सुबह निजी वाहन द्वारा अपने गांव आया और आते ही गाँव के अस्पताल पहुंचा जहां से उसे कोरोना जांच के लिए डीग भेजा गया इसी प्रकार उपखंड के गांव पास्ता की रहने वाली पूनम जाट अपने पति व बच्चे के साथ निजी वाहन द्वारा गुजरात के मोरबी से जहाँ इसका पति किसी टाइल फेक्ट्री में काम करता है सोमवार की सुबह गांव पहुंची उसे भी परिजनों द्वारा डीग में कोरोना की जांच के लिए भेजा

यह भी पढ़ें: दिल्ली के तुगलकाबाद में भीषण आग, 1200 झुग्गियां जलकर खाक

———————————————————————————————————–

टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।

टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।

TIME FOR NEWS  पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *