पूर्वी दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ – रवि डालमिया/फोटो-जगजीत सिंह ] पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में घरेलू कलह के चलते पत्नी ने पाचवी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की पुलिस ने लास को कब्जे में लेकर जांच में जुटी, वही लड़की के परिवार ने आरोप लगते हुए हत्या की आसंका जताई I
पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में कल देर रात आपसी घरेलू कलह के चलते साईमा नाम की महिला ने अपने घर के पाँचवी मंजिल के बालकनी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया बताया जरा की कुछ दिनों से साईमा और जफर के बीच कई दिनों से लड़ाई चल रही थी और कल देर रात साईमा ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया, उधर लड़की के परिवार का आरोप है कि साईंमा ने आत्महत्या नही की बलिक उसकी हत्या हुई है उधर पुलिस वालों का कहना है
यह भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी
कि एसडीएम और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम चल पाएगा की हत्या या आत्महत्या फिलहाल पुलिस भी आत्महत्या मानकर चल रही है उधर जब हमने जफर से मिलने की कोसिस की तो जफर और उसका पूरा परिवार लापता हो गया है उधर पड़ोसी को नही पता लगा कि साईंमा कब पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करली
यह भी पढ़ें: Swiggy और Zomato करेगी शराब की होम डिविलरी, इस शहर से हुई शुरुआत