मेरठ : [टाईम फॉर न्यूज़–विकास कुमार] मेरठ के बेगमपुल चौराहे पर कंकरखेड़ा का रहने वाला युवक कौशल राज शर्मा खुद को कोरोना पॉजिटिव बताकर एक कार के सामने कूद पड़ा, कार पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था, काफी देर तक युवक कार के सामने लेटा रहा और खुद को अस्पताल भिजवाने की मांग करता रहा मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर वहां से हटाया।
यह भी पढ़ें : देश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 13,586 नए कोरोना केस मिले, 336 संक्रमितों ने तोड़ा दम
दरअसल युवक अचानक से बेगमपुल चौराहे पर पहुंचकर कार के आगे लेट गया वहां से हटने के बाद युवक बेगमपुल पुलिस चौकी में भी जा घुसा जिसे काफी मशक्कत के बाद वहां से हटाया गया एंबुलेंस बुलाई और उसे मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया इस दौरान बेगमपुल पर पुलिस और अन्य लोगों में हड़कंप मच गया युवक की माने तो वह पहले ईवीज चौराहे पर एक डॉक्टर के पास गया था और वहां थर्मल स्कैनिंग में उसे बुखार बताया गया इसके बाद वह दो जगह कोरोना की जांच करने गया लेकिन जांच नहीं हुई जिससे परेशान होकर युवक बेगमपुल पर पहुंच गया और एक उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई गाड़ी के आगे जाकर लेट गया काफी देर तक हल्ला करता रहा और खुद को अस्पताल भिजवाने की मांग करता रहा मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने युवक को वहां से हटाकर एक जगह बिठा दिया और उसे समझा-बुझाकर एंबुलेंस बुलाकर उसने बैठाकर मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया जिसके बाद पुलिस ने उन सभी जगहों को सेंटेंस कराया जहां जहां वह बैठा लेटा और गया था।
यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा पर भी पड़ सकता है कोरोना का साया, राज्यों को गंगाजल भेजने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार
यह भी पढ़ें : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 19 जून का राशिफल
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.