युवक युवतियां साइबर तकनीक से अपने आप को सशक्त बनाये , न कि किसी को परेशान करने का माध्यम : सुश्री रेखा शर्मा अध्यक्षा , राष्ट्रीय महिला आयोग

Delhi State Legal Services Authority लाइफ़स्टाइल

नई दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ – सहायक संपादक गौरव तिवारी ] “महिलाओं के प्रति बढ़ते हुए साइबर अपराध : उपाय एवं रोकथाम ” विषय पर भागीदारी जन सहयोग समिति , दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, राष्ट्रीय सेवा योजना – के० आर० मंगलम यूनिवर्सिटी एवं गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया । इस वेबिनार में दिल्ली यूनिवर्सिटी , गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी , डॉक्टर भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा , जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी , जे० सी० बोस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी फरीदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना टीम सहयोगी आयोजक के रूप में जुडी ।

इसे भी पढ़ें : युवा वर्ग नशे की आदत से बचें और अपने परिवार के सपनों को साकार करें : गुरप्रीत कौर दीओ उप महानिदेशक पुलिस पंजाब

राष्ट्रीय वेबिनार में प्रो० आदित्य मालिक उपकुलपति के० आर० मंगलम यूनिवर्सिटी ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए साइबर क्राइम रोकथाम अभियान में जन -जन की भागीदारी की अपील की।
मुख्य अतिथि सुश्री रेखा शर्मा अध्यक्षा, राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपने सन्देश मे आयोग अध्यक्षा रेखा शर्मा ने कहा कि छात्राएं एवं अन्य महिलाएं कंप्यूटर अथवा मोबाइल प्रयोग करते समय सावधानी बरते एवं भूल कर भी अपनी निजी फोटो या जानकारी शेयर न करे ।

इसे भी पढ़ें : Delhi Metro : कोरोना महामारी के चलते दिल्ली मेट्रो का बुरा हाल, पहली बार किस्त देने में असमर्थ

मुख्य वक्ता अजय कश्यप सेवानिवृत भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी एवं पूर्व महानिदेशक दिल्ली जेल एवं होम गॉर्डस ने बताया कि सोशल मीडिया परिवर्तन का एक उपकरण है। नारियों को अपने पीड़िता होने के भय को छोड़कर सोशल मीडिया को अपनाना चाहिए। नार्थ म्युनिसिपल कारपोरेशन दिल्ली की अतिरिक्त आयुक्त डाक्टर रश्मि सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी ने सुझाव दिया कि यदि प्राथमिक शिक्षा में बच्चों के पाठ्य क्रम में साइबर तकनीक के सदुपयोग व दूरूपयोग पर कानूनी पावधान को जोड़ा जाए तो बहुत लाभकारी होगा।

इसे भी पढ़ें : दिल्ली के रोहणी जेल परिसर में सीआरपीएफ जवान ने छत से कूद कर आत्महत्या की

दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के प्रतिनिधि वक्ता मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट चन्दरजीत सिंह ने औरतों को साइबर क्राइम के खिलाफ मुहिम छेड़ने का आह्वान किया। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। सुप्रसिद्ध साइबर लॉ एक्सपर्ट एवं अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट नीरज अरोड़ा ने साइबर क्राइम के घटित होने के विभिन्न तरीको पर प्रकाश डाला। साथ में उससे जुड़े कानूनों के बारे में औचित्यपूर्ण जानकारी दी। इन्होने यह भी कहा यदि इंटरनेट के सही इस्तेमाल किया जाए तो यह बहुत ही सुविधाजनक है ।

इसे भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत मामले में नया मोड़, एक्टर के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज करवाई FIR

हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण की प्रतिनिधि वक्ता चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट डॉ कविता काम्बोज ने बताया कि सुरक्षित रहने के लिए औरत द्वारा क्या क्या कदम उठाये जा सकते हैं। इन्होने समाज की भूमिका पर भी रौशनी डाली और बताया कि किस प्रकार महिला पीड़ितो को सहयोग देकर उनकी डर को खत्म किया जा सकता है।
वेबिनार के मख्य संयोजक एवं भागीदारी जन सहयोग समिति के महासचिव विजय गौड़ ने साइबर अपराध की रोकथाम में सामाजिक जागरूकता की महवपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा की रोकथाम का काम भले ही चुनौतीपूर्ण है पर असंभव नहीं मात्र पहल करने की जरूरत है क्यूंकि माना कि अँधेरा घना है,

इसे भी पढ़ें : समाचार चैनलों को पांच अगस्त को अयोध्या से कार्यक्रम के प्रसारण के लिए लेनी होगी अनुमति

किन्तु दीपक जलाना भी कहा मना है । उन्होंने बताया कि यूट्यूब एवं फेसबुक माध्यम से 25 राज्यों के 9000 से अधिक कॉलेज के छात्र छात्राएं , वकील एवं अन्य लोग कार्यक्रम से जुड़े l lउन्होंने बताया कि यूट्यूब एवं फेसबुक माध्यम से 25 राज्यों के 9000 से अधिक कॉलेज के छात्र छात्राएं , वकील एवं अन्य लोग कार्यक्रम से जुड़े
इस अवसर पर पार्टनर यूनिवर्सिटीज के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर्स डॉ० प्रकाश चन्दर ,डॉ० बी०वी० रमण रेड्डी , डॉ० मेहताब अली , डॉ० प्रदीप कुमार , मदरलैंड वौइस् के सम्पादक संजय उपाध्याय , भागीदारी जन सहयोग समिति के उपाध्यक्ष भारत भूषण एवं कार्यकारी सदस्या डॉ० उर्मिल वत्स ने भी अपने विचार रखे
डॉ० चन्दर मोहन वेबिनार के संयोजक एवं कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय सेवा योजना – के० आर० मंगलम यूनिवर्सिटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें : गोविंदा के बेटे यशवर्धन का हुआ कार एक्सिडेंट, एक्टर ने दी घटना की पूरी जानकारी

स्टूडेंट्स टाईम फॉर न्यूज़ पर सबसे पहले नतीजे चेक कर सकते हैं। दिए टाईम फॉर न्यूज़ लिंक पर क्लिक करें और मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2020 चेक करें।

 

इसे भी पढ़ें : चीनी निवेश की वजह से Paytm का भी हो सकता है बहिष्कार, Mobikwik के समर्थन में आए लोग  

———————————————————————————————————–

टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।

टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।

TIME FOR NEWS  पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *