पूर्वी दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ – रवि डालमिया ] पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके मे आम की रेडी इलाके के ऑटो और रिक्शा ड्राइवर के साथ इलाके के लोगो ने किया लूटपाट, इलाके के विजेपावा नाम के सख ने 5000 हजार रुपए देकर किया मदत । जगतपुरी इलाके मे हैरान करने वाला तसवीर सामने आया है जहाँ पर आम के रेडी वाले का ऑटो ड्राइवर से लेकर राहगिर तक आम को लूटकर ले जाते नजर आए तस्वीर मैं देख सकते है कि कुछ लोग हाथ मे लेकर भागते नजर आरे है कुछ लोग झोला के अंदर ले जाते नजर आरे है
यह भी पढ़ें: मधु विहार इलाके मे छोटी सी बात को लेकर दो गुटों में जमकर हुई पथराव, कई महिला और लड़की घायल
जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता तब तक उसकी पूरी दुकान लूटकर भाग जाते है उधर दुकानदार का कहना है कि यह लोग वही थे जो गलियों मैं झगड़ा कर रहे थे वही लोग लूटपाट कर के ले गए. उधर इस घटना के बाद लोगो की सोच कितनी गंदी हो गयी है एक मजदूर अपना घर पालन के लिए कड़े धूप मैं रेडी लगाकर आम बेच रहा है और उसके ही साथ दुकान लूटकर ले जाये यह शर्म की बात है दिल्ली वाले को यह तस्वीर देख कर सोचना चाइए।
यह भी पढ़ें: फर्श बाजार इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने एक युवती का मोबाइल झपटा