नई दिल्ली : दिल्ली के शालीमार बाग़ में रविवार को सी एंड डी ब्लॉक में मदर डेयरी का बूथ संचालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि पूरी कॉलोनी के लोग यहीं से दूध लेते थे. शख्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ है. सभी स्थानीय लोग डरे हुए हैं.
मामला सामने आने के बाद इस बूथ से दूध लेने वालों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉलोनी में करीब 500 घर ऐसे थे जो इसी बूछ से दूध या अन्य कोई दूध उत्पाद लेते थे. फिलहाल इस बूथ को बंद कर दिया गया है. डेयरी में काम करने वालों का कोरोना टेस्ट किया जाा रहा है I
ये भी पढ़े- मौसम विभाग ने जारी की बड़ी चेतावनी
राष्ट्रीय राजधानी रेड जोन की श्रेणी से बाहर आ सकती है, जो इस समय पूरी तरह इस जोन में है. केंद्र द्वारा रविवार को राज्यों को अपने हिसाब से रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन तय करने के अधिकार दिये जाने के बाद इस तरह की संभावना है. लॉकडाउन के तीसरे चरण के अंतिम दिन रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पाबंदियों में ढील के संबंध में विस्तृत योजना सोमवार को घोषित की जाएंगी.