शास्त्री पार्क इलाके में लावारिस कार्टून से युवती का शव बरामद, इलाके में दहशत का माहौल
पूर्वी दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ – रवि डालमिया] राजधानी के शास्त्री पार्क इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक लावारिस कार्टून में युवती का शव देख हड़कंप मच गया. युवती के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे. पुलिस ने युवती के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक युवती के शव की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल, पुलिस युवती के शव की पहचान में जुटी हुई है ।
यह भी पढ़ें : दिल्ली के लोकनायक अस्पताल से गायब हुआ कोरोना संक्रमित मरीज का शव, परिवार में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक शास्त्री पार्क थाने से चंद कदमों की दूरी पर ही एक कार्टून के अंदर युवती का शव मिला है. वहीं बगल में ही उस्मानपुर थाना और शास्त्री पार्क थाना है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्टून को खोला. कार्टून को खोलते ही पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई. 18 साल की एक युवती के शव के हाथ पैर बंधे हुए थे. अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि किसने इस कार्टून को यहां फेंका है. मगर पुलिस सबसे पहले युवती की पहचान में जुटी है ।
यह भी पढ़ें : MSME सेक्टर को मिली बड़ी राहत, सरकारी बैंकों ने बांटे हजारों करोड़ रुपये के लोन
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवती की रेप के बाद हत्या कर उसके शव को यहां फेंक दिया गया है. फिलहाल, पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : कपड़ा काटने वाली मशीन से गला काटकर युवक की हत्या की गुत्थी सुलझी हत्यारे को पुलिस ने धर दबोचा
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.