साहिबाबाद : सील हुए भवन में निर्माण कार्य होने से जीडीए ने कराई FIR, फरवरी में किया था सील

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद साहिबाबाद

साहिबाबाद : [टाईम फॉर न्यूज़–प्रभात तिवारी] गाजियाबाद स्थित राजेंद्र नगर सेक्टर-2 में GDA की सील तोड़कर भवन में निर्माण और लोगों को देने का मामला प्रकाश में आया है।

अवर अभियंता जोन-7 की तरफ से साहिबाबाद थाने में दोनों भवनों के मालिकों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर एफआईआर कराई गई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। जीडीए में जोन साहिबाबाद के अवर अभियंता राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि राजेंद्र नगर सेक्टर-2 में जीडीए ने फरवरी महीने में दो भवनों को सील किया था।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार का नया सियापा : कर्मचारियों की सैलरी देने तक के पैसे नहीं, दिल्ली सरकार ने केंद्र से मांगे 5 हजार करोड़

लेकिन लॉकडाउन में निर्माण कार्य पर रोक लगने के बावजूद भवनों के मालिकों ने निर्माण कर लिया।इतना ही नहीं, एक भवन के मालिक ने कुछ लोगों को उक्त भवन को अध्यासित भी कर दिया। इसकी जानकारी जीडीए के अधिकारियों को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया। इसके बाद भवन संख्या 3/10 में निर्माण होने के साथ साथ उसमें तीन आवंटियों को भी पाया गया। जबकि 3/33 में भवन का पार्टिशन कर निर्माण किया गया था।

यह भी पढ़ें: लोनी से बीजेपी विधायक के लिए लॉकडन के कोई मायने नहीं

दोनों भवनों में सील तोडऩे का भी उल्लंघन किया गया। इस पर अविर अभियंता ने दोनों भवनों के मालिकों के खिलाफ साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 31 मई का राशिफल

———————————————————————————————————–

टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।

टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।

TIME FOR NEWS  पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *