नई दिल्ली : (NN) देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ रहे हैं. बीते कुछ दिनों से मैसेज वायरल हो रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कहा जा रहा है कि 15 जून से देश भर में दोबारा लॉकडाउन (Lockdown ) लगाया जाएगा. यह मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है.
ऐसे में कई लोग परेशान हो उठे हैं. कई लोगों ने अपने घर से आने या जाने के लिए टिकट्स बुक करा रखे हैं. वह टेंशन में है कि अगर लॉकडाउन लग गया तो कैसे अपने घर जा पाएंगे. लेकिन जो लोग इस तरह के मैसेज को देखकर परेशान हो रहे हैं तो बता दूं कि यह एक फेक न्यूज (Fake News) है. एक समाचार चैनल का नाम इस्तेमाल करके फेक न्यूज फैलाई जा रही है.
मैसेज फैलाया जा रहा है कि 15 जून से फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा. इसमें कहा जा रहा है कि गृहमंत्रालय ने संकेत दिए हैं कि ट्रेन और हवाई सेवा पर फिर से ब्रेक लगेगा. यह फैसला कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए लिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली के थाना कड़कड़डूमा से गायब हुए कारोबारी गौरव बंसल का शव नागलोई में संदिग्ध हालत में मिला
इस मैसेज को प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्टचेक इकाई ने फर्जी बताया है. पीआईबी ने ट्वीट करके कहा है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. यह फेक है. फेक न्यूज़ फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें
यह भी पढ़ें : क्या आप के हांथ कांपते हैं बार-बार, तो 4 घरेलू नुस्खे दूर करेंगे आपकी यह समस्या
यह भी पढ़ें : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 11 जून का राशिफल
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
2 thoughts on “15 जून के बाद फिर से लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन? जानें मैसेज की पूरी हकीकत”