नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) काफी चर्चा में रहा था. कुछ महीने पहले ग्राहक न आने से परेशान होकर इस ढाबे के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) यानी बाबा (Baba) रो पड़े थे. यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हुआ, तो लोग उनकी मदद करने आए. आलम यह था कि बाबा के खाली ढाबा पर ग्राहकों की लाइन लगने लगी थी. अब बाबा कांता प्रसाद (Kanta Prasad) ने ढाबे के पास ही नया रेस्टोरेंट (Restaurant) खोल दिया है.
बाबा कांता प्रसाद के नए ढाबे में फर्नीचर से लेकर हेल्पिंग स्टाफ तक का इंतजाम है. बाबा ने इस रेस्टोरेंट में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं. इस नए रेस्टोरेंट में एक अलग काउंटर भी है, जहां कांता प्रसाद शान से बैठेंगे. खाना बनाने के साथ-साथ वो ही हिसाब देखेंगे. उनके नए रेस्टोरेंट में किचन भी काफी बड़ा है. खाना तो बाबा ही बनाएंगे, लेकिन मदद के लिए उन्होंने हेल्पर को भी रखा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने 4 तस्वीरों को शेयर किया है. एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि बाबा कांता प्रसाद काउंटर पर बैठे हैं. दूसरी तस्वीर में रेस्टोरेंट के इंटीरियर को दिखाया गया है. तीसरी तस्वीर में किचन को दिखाया गया है
उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘हम बहुत खुश हैं. भगवान ने हमें आशीर्वाद दिया है. मैं लोगों को उनकी मदद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं उनसे अपने रेस्टोरेंट का दौरा करने की अपील करता हूं. हम यहां भारतीय और चीनी व्यंजन परोसेंगे.’
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.