पूर्वी दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ – रवि डालमिया ] पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यूपी बिहार मजदूरों को बैप्टिस्ट चर्च ट्रस्ट एसोसिएशन के तरफ आज 4000 हजार लोगों को खाना खिलाया गया, यह संस्था पिछले दो महीने से सेवा अपना देते नजर आए ।
पूर्वी दिल्ली यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आज Baptist Church Trust Association & Nora Solomon Foundation द्वारा आज वहां करीब 4000 लोगों को खाना बांटा गया संस्था का लोगों का कहना है जब से लॉक डाउन हुआ है तब से हम अलग-अलग विधानसभा में जाकर हम पुलिस की मदद से खाना बांट रहे हैं वही जंगपुरा के विधायक प्रवीण कुमार कुमार ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा कोई लोग भूखा ना सोए इसलिए भूखा ना सोए इसलिए हमने लोगों को खाना खिलाने का प्रतिज्ञा लिया और आज करीब 60 दिन हो गए हैं हम अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर सभी को को को खाना बांट रहे हैं मौके पर वहां गीता कॉलोनी के एसीपी सिद्धार्थ जैन और शाहदरा जिले के मयंक बंसल भी मौजूद रहे ।
यह भी पढ़ें: फर्श बाजार इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने एक युवती का मोबाइल झपटा