नई दिल्ली (NN) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कूटनीति और चीन के खिलाफ अटल और ‘जैसे को तैसा’ वाला रवैया रंग लाया. 15 जून को गलवान घाटी (Galwan Valley) में हिंसक झड़प के बाद लगातार फुफकार रहा ड्रैगन अपने कदम पीछे हटाने को विवश हो गया है. वैश्विक दबाव और भारत की दृढ़ता की वजह से चीनी सैनिक पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हुई हिंसा वाली जगह से 2 किलोमीटर पीछे हट गए हैं. अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है।
इसे भी पढ़ें : भारत से विवाद के बीच पाकिस्तान को 4 अटैक ड्रोन देने जा रहा चीन देश
एलएसी पर आमने-सामने डटी थीं दोनों सेनाएं : 15 जून की हिंसक झड़प के बाद चाइनीज पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिक उस स्थान से इधर आ गए थे, जो भारत के मुताबिक एलएसी है. भारत ने भी अपनी मौजूदगी को उसी अनुपात में बढ़ाते हुए बंकर और अस्थायी ढांचे तैयार कर लिए थे. दोनों सेनाएं आंखों में आंखें डाले खड़ी थीं. इस बीच स्थिति को सामान्य बनाने के लिए सैन्य स्तर की कई राउंड बातचीत हो चुकी थी. 30 जून को कमांडर स्तर की बातचीत के बाद चीनी सेना पीछे हटने को राजी हो गई थीं।
इसे भी पढ़ें : भारत का पहला स्वदेशी सोशल मीडिया एप ‘Elyments’ किया लॉन्च
सर्वेक्षण में चीनी सेना के पीछे हटने की पुष्टि : चीन के इस वादे पर रविवार को एक सर्वे किया गया. अधिकारी ने बताया, ‘चीनी सैनिक हिंसक झड़प वाले स्थान से दो किमी पीछे हट गए हैं. अस्थायी ढांचे दोनों पक्ष हटा रहे हैं.’ अधिकारी के मुताबिक चीनी सेना की पोजीशन में बदलाव को जांचने के लिए फिजिकल वेरीफिकेशन भी किया गया है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच लद्दाख में एलएसी पर करीब दो महीने से टकराव के हालात बने हुए हैं. छह जून को हालांकि दोनों सेनाओं में पीछे हटने पर सहमति बन गई थी लेकिन चीन उसका क्रियान्वयन नहीं कर रहा है।
इसे भी पढ़ें : मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के तत्वावधान मे बृजभूमि ग्रुप के सहयोग से वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
बड़ी खबरें :-
इसे भी पढ़ें : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 06 जुलाई का राशिफल
इसे भी पढ़ें : अलीगढ़ में मिले 22 कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप
इसे भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस का अच्छे कामों को लेकर बोलबाला है वहीं कुछ पुलिस वाले लोगों को करते हैं परेशान
इसे भी पढ़ें : जुलाई के आखिरी हफ्ते से शुरू हो सकती है अमरनाथ यात्रा, रोजाना सिर्फ 500 यात्रियों को पवित्र गुफा में जाने की अनुमति
स्टूडेंट्स टाईम फॉर न्यूज़ पर सबसे पहले नतीजे चेक कर सकते हैं। दिए टाईम फॉर न्यूज़ लिंक पर क्लिक करें और मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2020 चेक करें।
इसे भी पढ़ें : चीनी निवेश की वजह से Paytm का भी हो सकता है बहिष्कार, Mobikwik के समर्थन में आए लोग
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.