नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है. केजरीवाल ने सरकार डीजल के दाम में 8 रुपए 36 पैसे की कटौती की हैं. यानी डीजल अब 8 रुपए सस्ता मिलेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने बताया कि डीजल पर लगने वाले VAT में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की गई है. दिल्ली में डीज़ल 8.36 रुपये लीटर सस्ता हुआ है।
इसे भी पढ़ें : पंजाब सरकार ऑनलाइन क्लास के लिए छात्राओं को देगी 50 हजार स्मार्टफोन, जल्द होगा वितरण
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा, दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और आम लोगों को महंगाई से बचाने के लिए ये कदम उठाया गया है. सीएम ने बताया कि डीजल पर लगने वाला VAT 30% से घटाकर 16.75 % किया गया है. इसी के साथ अब दिल्ली में डीजल ₹73.64 लीटर होगा. फिलहाल दिल्ली में डीजल के दाम 81.94 प्रति लीटर है।
इसे भी पढ़ें : CBI ने 6.76 करोड़ के फर्जी बिल बनाने पर नौसेना के चार अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किया मामला
बता देंं, कोरोना संकट के दौरान लगातार कई दिनों तक पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई थी. इस दौरान दिल्ली में पहली बार डीजल ने 80 रुपए का आंकड़ा पार किया था जिसपर काफी विवाद हुआ था. ऐसे में अब केजरीवला सरकार ने इस बड़े ऐलान के साथ ही आम आदमी को राहत दी है ।
इसे भी पढ़ें : बड़ा खुलासा : राजधानी दिल्ली की जेलों पर हो सकता है आतंकी हमला, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
प्रेस कॉन्फ्रें के दौरान सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार के ‘रोज़गार बाजार’ जॉब पोर्टल में बहुत अच्छा रिस्पांस आया है. अभी तक लगभग 7,775 कंपनियों ने इसमें रजिस्टर किया है और 2,04,785 नौकरियां इसमें आई है. लगभग 3 लाख 62 हजार लोगों ने नौकरी के लिए रजिस्टर किया है।
इसे भी पढ़ें : सावधान: 5 और 15 अगस्त को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, आतंकी हमले का मिला इनपुट
स्टूडेंट्स टाईम फॉर न्यूज़ पर सबसे पहले नतीजे चेक कर सकते हैं। दिए टाईम फॉर न्यूज़ लिंक पर क्लिक करें और मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2020 चेक करें।
इसे भी पढ़ें : चीनी निवेश की वजह से Paytm का भी हो सकता है बहिष्कार, Mobikwik के समर्थन में आए लोग
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.