कोरोना वायरस से जंग जीत कर आए प्रधान मुकेश भाटी और अरुण चौधरी का कॉलोनी निवासियों ने पुष्प वर्षा कर फूल मालाओं से किया स्वागत !
साहिबाबाद : [ टाईम फॉर न्यूज़-दीपांशु सखूजा ] कोरोना वायरस से जंग जीत कर आए प्रधान मुकेश भाटी और अरुण चौधरी जैसे ही ESI हॉस्टिपल से छुट्टी होकर गाज़ियाबाद स्थित श्री राम एन्क्लेव शालीमार गार्डन साहिबाबाद मे अपने घर पहुचे तभी वहा के स्थानीय पार्षद सरदार सिंह भाटी और श्री राम एन्क्लेव के RWA के पदाधिकारीओ और कॉलोनी के निवासियों ने पुष्प वर्षा कर फूल मालाओं के साथ कोरोना फाइटर्स का स्वागत किया, वार्ड 37 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाज़ियाबाद के पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया की हम लोग जबसे लॉकडाउन हुआ है तभी से जरूरतमंद लोगो को प्रतिदिन भोजन वितरण कर रहे है
यह भी पढ़ें: CM, योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक मुम्बई में गिरफ्तार
इसलिए हमारे साथ जितने भी सहयोगी भोजन वितरण व अन्य सेवाओं मे लगे है उनका कोविद 19 टेस्ट करवाया था जिसमे से मेरे बड़े भाई मुकेश भाटी और मेरे साथी अरुण चौधरी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई उसके बाद उन्हें ESI हॉस्पिटल राजेंद्र नगर साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे क्वारंटीन कर ईलाज किया गया जहाँ शासन प्रशासन और डॉक्टरो ने इनके ईलाज मे पूर्ण रूप से सहयोग किया और दिनांक 22/5/2020 को पुनः टेस्ट किया गया जिसमे इनकी कोविद 19 टेस्ट रेपोर्ट नेगिटिव आई है मे सभी अधिकारीगण, डॉक्टर,नर्सिंग स्टॉफ, नेतागण, समाजसेवी और क्षेत्र की जनता का दिल से धन्यवाद करता हु
यह भी पढ़ें: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 24 मई का राशिफल
आप सभी की दुआ, आशीर्वाद और भगवान की कृप्या से यह कोरोना वायरस से जंग जीतकर अपने घर वापिस आए कोरोना फाइटर का स्वागत करने मे प्रदेश मंत्री रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, RWA अध्यक्ष मुकेश यादव, जनरल सेक्ट्ररी वीरपाल कटारिया, महासचिव कैलाश यादव, अजयचन्द प्रधान, अशोक भाटी, मुन्ना सिंह, शिवम् चौधरी, साहिल ठाकुर, धर्मेंद्र कपूर, सुधीर, सूरज, रामपाल, सोमनाथ चौहान, हरीश, प्रमोद, अमर सिंह, चन्दर, आकाश, रामवीर, आदि कॉलोनी के निवासियों ने पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया और तालिया बजाकर जय कारे लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया !
यह भी पढ़ें: नोएडा सेक्टर 132 जे बी एम पब्लिक स्कूल में लगी भीषण आग
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.