उत्तर पूर्वी दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ – रवि डालमिया] उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना गोकलपुरी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब कूड़ेदान से एक 12 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ. सूचना मिलने पर थाना गोकलपुरी पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक सुबह तकरीबन 8 बजे के आस पास गोकलपुरी कूड़ेदान पर हर रोज की तरह ही सफाईकर्मी कूड़ा उठाने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने कूड़ा उठाना शरू किया तो देखा कि सामने एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौकै पर पहुंची पुलिस ने क्राइम टीम को बुलाया. जिसके बाद क्राइम टीम ने मौके से सभी जरूरी साक्ष्यों को जुटाया है.
शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस ।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में DTC चालकों की हो सकती है किल्ल्त, जानिए पूरा मामला
मौक़े पर मौजूद सफाईकर्मियों ने बताया कि तकरीबन 12 साल की उम्र का बच्चा है, जिसे बुरी तरह से एक पत्थर से कुचला हुआ है. बता दें कि थाने से 500 मीटर की दूरी पर ये वारदात हुई है. लॉकडाउन चल रहा है ऐसे में चारों तरफ सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. उसके बाबजूद भी इस तरह की हत्या को अंजाम दिया गया है जो सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी मोर्चरी भेज दिया है. साथ ही शव की शिनाख्त में जुट गई है ।
यह भी पढ़ें: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए O2 जून का राशिफल दैनिक राशिफल
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.