दिल्ली में कोरोना संक्रमित की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बीते 24 घंटो में 660 नए मामले

दिल्ली NCR

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 208 तक पहुंच गई है। वहीं, शुक्रवार को संक्रमण के 660 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 12,319 पहुंच गई है। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 21 मई को रिकॉर्ड किए गए थे, तब 571 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में 600 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी

बृहस्पतिवार लगातार तीसरा दिन था, जब राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 500 या अधिक नए मामले दर्ज किए गए। शुक्रवार को जारी बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 208 हो गई है और कुल मामले बढ़कर 12,319 हो गए हैं।  बृहस्पतिवार तक संक्रमितों की संख्या 11,659 थी और 194 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें:  जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 22 मई का राशिफल

कुछ बड़ी खबरें

यह भी पढ़ें: Swiggy और Zomato करेगी शराब की होम डिविलरी, इस शहर से हुई शुरुआत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *