चौधरी अनिल कुमार ने पत्रकार के परिवार को सौंपी 5 लाख की डीडी, न्यायिक जांच की मांग
पूर्वी दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ – रवि डालमिया] एम्स में इलाजरत कोरोना संक्रमित पत्रकार तरुण सिसोदिया की मौत मामले को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी ने तो अपनी रिपोर्ट दे दी, लेकिन इसे लेकर अब भी सवाल उठ रहे हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने इस मामले में तमाम सवाल उठाते हुए न्यायिक जांच की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : नकली चाइनीज माल का बहिष्कार करने के लिए किंग काजी लेकर आए अपना नया गाना ‘मेड इन चाइना’
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि पत्रकार तरुण सिसोदिया की मौत रहस्यमय स्थिति में हुई है और इससे पर्दा उठना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने तरुण सिसोदिया के परिवार से भी आज मुलाकात की है, जिसमें उन्होंने तमाम सवाल उठाए. उनकी पत्नी ने कहा है कि उनके मोबाइल में फोन कॉल रिकॉर्ड होता था, इसलिए उनके फोन की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : भारत का पहला स्वदेशी सोशल मीडिया एप ‘Elyments’ किया लॉन्च
चौधरी अनिल कुमार ने यह सवाल भी उठाया कि एम्स जैसे अस्पताल में जहां इतनी सुरक्षा होती है, वहां वे चौथे फ्लोर पर कैसे पहुंच गए, वो भी ऐसी स्थिति में जबकि वे कोरोना से बीमार थे, उस समय गार्ड कहां थे. बीते दिनों एम्स में एक डॉक्टर की आत्महत्या मामले को लेकर भी चौधरी अनिल कुमार ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि एम्स प्रतिष्ठित अस्पताल है और ऐसे मामले एम्स पर लोगों का भरोसा कम करेंगे.
इसे भी पढ़ें : जुलाई के आखिरी हफ्ते से शुरू हो सकती है अमरनाथ यात्रा, रोजाना सिर्फ 500 यात्रियों को पवित्र गुफा में जाने की अनुमति
पत्रकार तरुण सिसोदिया के परिवार को आर्थिक सहायता के लिए दिल्ली कांग्रेस ने अपनी तरफ से ‘आओ मदद का हाथ बढ़ाएं’ नाम से मुहिम भी शुरू की थी. अनिल चौधरी ने बताया कि यह मुहिम 24 घंटे के लिए थी और इस दौरान दिल्लीवासियों के सहयोग से 5 लाख 10 हज़ार रुपये जमा हुए, जिसे डीडी बनाकर हमने आज उनके परिवार को सौंप दिया है.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली में AIIMS की 10वीं मंजिल से कूदा डॉक्टर, इलाज के दौरान मौत
चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली सरकार से मांग की कि सरकार तरुण सिसोदिया की दोनों बेटियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी ले. साथ ही उन्होंने तरुण सिसोदिया को कोरोना वॉरियर का दर्जा देकर आर्थिक सहायता करने की मांग की. चौधरी अनिल कुमार ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार फील्ड में कार्य रहे सभी पत्रकारों को कोरोना वॉरियर का दर्जा दे.
इसे भी पढ़ें : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 11 जुलाई का राशिफल
स्टूडेंट्स टाईम फॉर न्यूज़ पर सबसे पहले नतीजे चेक कर सकते हैं। दिए टाईम फॉर न्यूज़ लिंक पर क्लिक करें और मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2020 चेक करें।
इसे भी पढ़ें : चीनी निवेश की वजह से Paytm का भी हो सकता है बहिष्कार, Mobikwik के समर्थन में आए लोग
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.