ग्रेटर नोएडा : [टाईम फॉर न्यूज़ – प्रभात तिवारी ] ग्रेटर नोएडा में रहने वाले विजेंद्र आर्य जी यूं तो 70 साल की उम्र पार कर चुके हैं । लेकिन इस उम्र में भी उनके काम करने का जज्बा कम नहीं हुआ है । विजेंदर आर्य कबाड़ के समान को सुंदर-सुंदर कलाकृतियों का रूप देते हैं । पूरे लॉकडाउन में उन्होंने अब तक 500 से अधिक कलाकृतियां बनाई हैं । वेस्टेज समान से बनी उनकी कलाकृतियों को देख कर लोग दांतों तले उंगली दबाने लगेंगे । ये जितना भी सामान आप देख रहे है ये सभी सुंदर सुंदर व मनमोहक सामान इन्ही के द्वारा वेस्टेज सामान से बनाया गया है । चाहे गमले हो ,पंखा हो कुर्शी या टेबल सभी या घर को सजाने के समान सभी इन्ही के हाथो से तैयार किया गया है । बिजेन्द्र आर्य यूं तो स्कूल के संस्थापक हैं और अपना सारा समय में स्कूल में ही देते थे । लेकिन लॉक डाउन के बाद से उनके पास कबाड़ के सामान को नया रूप देने का समय ही समय था। विजेंद्र जी के ने बताया कि उनको कबाड़ के समान को देखकर ही नई-नई कलाकृतियां बनाने का अपने दिमाग में अपने आप ही नए तरीके आ जाते हैं ।
विजेंदर जी ने बताया कि उनको कबाड़ के सामान से कलाकृतियां बनाने का उपाय अपने पिताजी से मिला था क्योंकि उनके पिताजी भी अपना सारा समय प्राकृतिक चीजों को बनाने में लगाते थे। उसी प्रकार विजेंद्र आर्य भी कभी भी खाली नहीं बैठते हमेशा कुछ ना कुछ नया काम करते रहते हैं नए-नए तरीके की कलाकृतियां बनाने में इजाद करते हैं ।
यह भी पढ़ें: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 28 मई का राशिफल
विजेंद्र आर्य ने बताया कि नई उम्र के बच्चों को खाली समय में सिर्फ मोबाइल पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए । बल्कि कबाड़ जैसे सामान से नई नई तरीके से कलाकृतियां बनाने पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि इससे उनका जल्दी से जुड़ाव हो जाता है मोबाइल और लैपटॉप भी आज के दौर में जरूरी हैं तो उतना ही जमीनी कलाकृतियों से भी जुड़ना भी जरूरी है।
यह भी पढ़ें: प्रभु दर्शन को तरस रहे ब्रजवासी, बढ़ने लगी ब्रज के मंदिर देवालयों को खोलने की माँग
———————————————————————————————————–
टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.