दिल्ली में आज से शराब की निजी दुकानों को खोलने के आदेश

दिल्ली NCR

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के 66 निजी शराब दुकानों को खोले जाने की मंजूरी दे दी लेकिन इन दुकानों के मालिकों से सम-विषम नियम का पालन करने के लिए कहा है। अधिकारी ने बताया कि 66 निजी शराब की दुकानों ने सरकारी आदेशों का अनुपालन किया है।

यह भी पढ़ें: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 23 मई का राशिफल

इन्हें सुबह नौ बजे से शाम छह बजकर 30 मिनट तक खोले जाने की अनुमति है। सरकार के आदेश के अनुसार, हालांकि जो शराब की दुकानें मॉल मे हैं, वे अभी बंद रहेंगी।दिल्ली में 864 शराब की दुकानें हैं, जिनमें से 475 सरकारी हैं। वहीं 389 निजी दुकानें हैं, इनमें से 150 मॉल में स्थित हैं और उन्हें 31 मई तक खोले जाने की अनुमति नहीं है।

यह भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी

कुछ बड़ी खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *