पूर्वी दिल्ली में शुरू हुआ इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चार्जिंग स्टेशन, उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

BREAKING दिल्ली NCR

पूर्वी दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ – रवि डालमिया] उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी विधानसभा पटपड़गंज में पूर्वी दिल्ली के पहले इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. पटपड़गंज के स्वाति अपार्टमेंट के बगल में बीएसईएस के सहयोग से इस चार्जिंग स्टेशन को शुरू किया गया है. इसके जरिए एसयूवी, महिंद्रा, हुंडई, कोना जैसी हेवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक वाहनों को 45 से 90 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें : डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है तनिमा गुप्ता

फोटो जगजीत सिंह

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस चार्जिंग स्टेशन के उद्घाटन के दौरान यहां के अधिकारियों व कर्मचारियों से इसके जरिए चार्जिंग की प्रक्रिया भी समझी. यह चार्जिंग स्टेशन पूरी तरह से डिजिटल रूप में काम करेगा. इसके लिए एक ऐप बनाया गया है, जिसके जरिए कोई भी आसन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपनी गाड़ी चार्ज कर सकेगा. इस ईवी चार्जिंग सुविधा का प्रारंभिक शुल्क 10.50 रुपए प्रति यूनिट होगा.

इसे भी पढ़ें : बीजेपी की महिला पार्षद ने निगम आयुक्त के निजी सचिव को चप्पलों से पीटा

यह शुल्क वर्तमान में ऑपरेटिंग ईवी पब्लिक चार्जिंग टैरिफ में सबसे कम है. इलेक्ट्रिक गाड़ी वालों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अग्रिम बुकिंग करानी होगी. इसके लिए प्लग एनजीओ नामक एक ऐप बनाया गया है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. पटपड़गंज में इस चार्जिंग स्टेशन के शुरू होने से इस इलाके के लोगों के साथ-साथ गाजियाबाद और नोएडा के पास के इलाकों के लोगों को भी इसका फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें : 20 जुलाई से गाजियाबाद में अब मास्क ना लगाने वालों की खैर नहीं, 500 का किया जाएगा जुर्माना

इस ईवी चार्जिंग स्टेशन के उद्घाटन के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन ही हमारा भविष्य हैं, क्योंकि इनके जरिए हम प्रदूषणमुक्त दिल्ली बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब तक लोग इसलिए भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां ज्यादा नहीं खरीदते क्योंकि चार्जिंग में दिक्कत आती है, लेकिन अब ऐसे चार्जिंग स्टेशन उन्हें इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति आकर्षित करेंगे.

इसे भी पढ़ें : युवा वर्ग नशे की आदत से बचें और अपने परिवार के सपनों को साकार करें : गुरप्रीत कौर दीओ उप महानिदेशक पुलिस पंजाब

इसे भी पढ़ें : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 20 जुलाई का राशिफल

 

स्टूडेंट्स टाईम फॉर न्यूज़ पर सबसे पहले नतीजे चेक कर सकते हैं। दिए टाईम फॉर न्यूज़ लिंक पर क्लिक करें और मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2020 चेक करें।

 

इसे भी पढ़ें : चीनी निवेश की वजह से Paytm का भी हो सकता है बहिष्कार, Mobikwik के समर्थन में आए लोग  

———————————————————————————————————–

टाईम फॉर न्यूज़ देश की प्रतिष्ठित और भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल timefornews.in की हिंदी वेबसाइट है। टाईम फॉर न्यूज़.इन में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 9811645848 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।

टाईम फॉर न्यूज़ की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9811645848) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।

TIME FOR NEWS  पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *