मेरठ सिटी स्टेशन से 1500 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार के लिए ट्रेन रवाना

उत्तर प्रदेश मेरठ

* प्रवासी श्रमिक बोले सरकार व मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद, सरकार ने दिया हमारा साथ। विकास कुमार

मेरठ : [टाईम फॉर न्यूज़ – विकास कुमार] कहा जाता है कि एक अच्छी व लोकप्रिय सरकार वही होती है जो आमजन की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझे तथा उनके लिए कार्य करें, इसकी बानगी तब देखने को मिली जब माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देश पर मेरठ के सिटी स्टेशन से 1500 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार के अरेरिया के लिए ट्रेन रवाना हुई इसके बाद शाम को मुरादाबाद से चली ट्रेन में भी 364 प्रवासी श्रमिक जम्मूतवी के लिए रवाना हुए।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का निर्णय लिया है इसके क्रम में बसों से व ट्रेनों से प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा है अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि इससे पूर्व बसों के माध्यम से भी हजारों श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान के लिए पूर्व के दिनों में रवाना किया गया है वहीं आज मेरठ सिटी स्टेशन से 1500 प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन के माध्यम से बिहार  के अरेरिया के लिए रवाना किया गया| इससे पूर्व ट्रेन को सैनिटाइज किया गया तथा सभी श्रमिकों को भोजन पानी उपलब्ध कराए गया वह उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि कि मेरठ सिटी स्टेशन से सुपरफास्ट ट्रेन शाम 4:00 बजे 1500 श्रमिकों को लेकर रवाना हुई जो कि बिहार के अररिया तक जाएगी यह कल शाम को अरेरिया पहुंचेगी इसमें बिहार व उत्तर प्रदेश के जनपदों के लिए प्रवासी श्रमिक बैठे हैं।

उन्होंने बताया कि सभी श्रमिकों को टिकट दिया गया है भोजन व पानी उपलब्ध कराया गया है तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है| उन्होंने बताया कि आज शाम को ही मुरादाबाद से चली ट्रेन में मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचने पर 364 प्रवासी श्रमिक उसमें बैठकर जम्मू के लिए रवाना हुए| उन्होंने बताया कि कल भी बिहार के मोतिहारी के लिए ट्रेन रवाना होगी जिसमें प्रवासी श्रमिक उनके गंतव्य स्थान तक के लिए रवाना किए जाएंगे।

प्रवासी श्रमिकों ने उनको उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने, उनको टिकट, भोजन पानी आदि देने व उनकी चिंता करने व उनके लिए व्यवस्थाएं करने के लिए व स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी की भूरी भूरी प्रशंसा की व उनको दिल से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

2 thoughts on “मेरठ सिटी स्टेशन से 1500 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार के लिए ट्रेन रवाना

  1. Pingback: मेरठ सप्ताहिक हिंदी अखबार(विकास की जरूरत) की संपादक का अपमान
  2. Pingback: पाक को वायुसेना प्रमुख की चेतावनी, कहा- जरूरत पड़ी तो आतंकी ठिकानों पर हमले के लिए हम तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *