आगरा : [टाईम फॉर न्यूज़ – प्रशांत पराशर ] कोरोना महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन के 2 माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी बाद भी प्रवासी मजदूरों की राजमार्गाे पर कतारे लगातार देखने को मिल रही है। प्रवासी मजदूर बडी तादात में शहरों से अपने गांव की तरफ पलायन कर रहे है। अधिकांश मजदूर हजारों किलोमीटर की यात्रा पैदल या डग्गामार वाहनों से पूर्ण कर रहे है।
यह भी पढ़ें: मेरठ पुलिस के सिपाही विजय गौड़ के आत्महत्या करने से पहले का वीडियो वायरल
वर्तमान में मजदूरों की क्रय शक्ति बहुत कमजोर हो गयी है, जिस कारण वह भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे है। ऐसे में वह भूखे-प्यासे ही अपना रास्ता तय कर रहे है। सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करते हुए एस्क्लेपियस प्राइवेट लिमिटेड संस्था द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए सरस्वती विहार केवला सेवला सराय कॉलोनी आगरा मैं भोजन पानी उपलब्ध कराया वहीं प्रवासी मजदूरों को हनी की पैकेट बांटे संस्था के पदाधिकारीगण अरुण द्विवेदी, जितेंद्र अनुराधा, सत्य प्रकाश, मुकेश, संजीव ,आकाश, सुशील, मनीष, सुनीता देवी, आदि ने प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाने पैकेट बांटने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
यह भी पढ़ें: CM, योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक मुम्बई में गिरफ्तार
TIME FOR NEWS पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.