दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी

दिल्ली NCR दिल्ली पुलिस

पूर्वी दिल्ली :[पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया ] दिल्ली पुलिस स्पेशल ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो चोरी के मोबाइलों को खरीद कर राजस्थान मथुरा कोसी भरतपुर अलवर और मेवात ओर कई राज्यों में बेचा करता था गिरफ्तार शख्स निजाम साहिबाबाद गाजियाबाद का रहने वाला है यह उन क्रिमिनल के संपर्क में था जो चोरी स्नैचिंग करके मोबाइल उसको बेचा करते थे ओर ये चोरी के मोबाइल को आगे महँगे दामो में बेचता था।
दरअसल दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि लॉक डाउन के दौरान स्नेचिंग जैसी वारदातें इलाके में हो रही है दूसरी तरफ इंफॉर्मेशन थी कि इन मोबाइलों को आगे बेचा जा रहा है इसी आधार पर पुलिस को एक सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी यहां आने वाला है पुलिस ने सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार आरोपी निज़ाम ने पूछताछ में बताया पहले तैमूर नगर की झुग्गियों में रहता था 16 साल की उम्र में शादी ब्याह में वेटर का काम करने लगा ड्राइविंग सीखी लाइसेंस नहीं बन पाया तो अपराध की दुनिया में इतने कदम रखा

आरोपी जब ड्राइविंग का काम करने लगा उस दौरान यह काफी अपराधियों के संपर्क में आया जो चोरी का मोबाइल लाते थे और ठिकाने लगाते थे चोरी का मोबाइल ला कर उसको महंगे दामों में बेचते थे उसके बाद यह शादाब नाम के एक युवक से मिला जो हापुड़ का रहने वाला है जो चोरी के फोन खरीदता है और उसके बाद वह राजस्थान वेस्ट बंगाल और हरियाणा के कई राज्यों में आगे बेचता है. इसको देखकर इस ने शादाब के साथ काम शुरू कर दिया और खुद आगे चलकर यह उन लोगों के संपर्क में आ गया जो स्ट्रीट क्राइम , पिकपॉकेटिंग और स्नैचिंग की जैसी वारदातों को अंजाम देते थे यह उनसे मोबाइल खरीद कर आगे बेचने लगा । आरोपी निज़ाम फोन उन्हीं चोरों से खरीदता था जिनके वो संपर्क में था यही नही मोबाइल कंडीशन देखकर यह एक मोबाइल की कीमत ₹5000 देता था इसका टारगेट 100-150 फोन को खरीदना होता था जिसके बाद आगे उसे अच्छे मार्जन में बेच सके । पूछताछ में इसने ये भी बताया पिछले कई सालों से इस काम को कर रहा है लेकिन अभी तक नही पकड़ा गया था ये। पहली बार हुआ है जब दिल्ली पुलिस ने इसे पकड़ा है

पुलिस ने उसके पास से 143 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैंफिलहाल आरोपी पुलिस कस्टडी में है और पुलिस अभिषेक यह जानने में जुटी है किन अपराधियों से मोबाइल खरीदा था और उसको किन जगहों पर और किन-किन लोगों को यह बेचता था और अब तक यह ऐसे कितने चोरी के फोन आगे बेच चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *