नई दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ – रवि डालमिया ] दिल्ली के थाना कृष्णा नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस ने पकड़े 6 शातिर वाहन चोर पुलिस ने इसे बरामद किए 1 दर्जन के करीब दो पहिया वाहन इनके पकड़े जाने से शाहदरा जिले की पुलिस के रही है राहत की सांस.
शाहदरा जिले की थाना कृष्णा नगर पुलिस की गिरफ्त में खड़े यही वहीं दो पहिया वाहन चोर है जिन्होंने पूरी दिल्ली में आतंक फेला रखा था दरअसल कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में लॉक डॉउन चल रहा है उसी के मद्देनजर शाहदरा जिले की पुलिस ने जगह-जगह विकेट लगाए हुए हैं कृष्णा नगर इलाके में एक दोपहिया वाहन तेज गति में दो युवक आ रहे थे पुलिस को इन पर शक हुआ पुलिस ने इनको रोक कर पूछताछ की तो पता चला कि यह गाड़ी चोरी की है जोकि कृष्णानगर इलाके से चोरी की गई है पुलिस ने इस मामले में तुरंत दोनों को गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू कर दी पुलिस की जांच में सामने आया कि यह दोनों बदमाश मधु विहार इलाके के रहने वाले हैं और उनके अन्य साथी भी मधु विहार इलाके में ही रहते हैं इन्हीं की निशानदेही पर इनके चार और अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 2 मोटरसाइकिल और आठ स्कूटी बरामद की हैयह भी पढ़ें: मधु विहार इलाके में घरेलू कलह के चलते पत्नी ने पाचवी मंजिल से लगाई छलांग
पुलिस ने पहले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान भूपेंद्र @ भोपा और घोडली गांव कृष्ण नगर के रूप में हुई और राजा नेपाली जोशी कॉलोनी मधु विहार के रूप में हुई पुलिस ने जब जांच कि तो जांच में सामने आया कि यह बदमाश चोरी की मोटर साइकिल पर राहगीरों से चेन मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को भी अंजाम दिया करते थे जब पुलिस ने इसे सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि इनके अन्य साथी भी है और वो भी लूटपाट चोरी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देते है वहीं इनकी निशान देही पर इनके 4 साथियों को पुलिस ने मधु विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया फिलहाल पुलिस ने इन बदमाशों के पकड़े जाने से राहत कि सांस ली है इन बदमाशों के पकड़े जाने के बाद शाहदरा जिले में हो रही वाहन चोरी के मामलों में कमी आएगी पुलिस ने इसे 10 मामले खोलने का दावा किया है और अभी आगे की तफ्तीश में और मामले खुलने की आशंका जताई ज रही है
यह भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी