पूर्वी दिल्ली में MCD व PWD की बड़ी लापरवाही 

पूर्वी दिल्ली में MCD व PWD की बड़ी लापरवाही 

दिल्ली NCR दिल्ली नगर निगम

पूर्वी दिल्ली :  [टाईम फॉर न्यूज़ – रवि डालमिया ]  पूर्वी दिल्ली में MCD व PWD की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है इलाके की इन तस्वीरों से आप समझ सकते है की इलाके की सड़के, नाले फुटपाथों की हालत कितनी अच्छी बनी हुई है इन तस्वीरों इलाके की स्थिति साफ समझी जा सकती हैं प्रशासन इन टूटे, फुटपाथ, सड़क पर खुले मेनहोल, खुले नाले, की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है पूर्वी दिल्ली नगर निगम को इन ख़राब व टूटे हुए रास्तो को जल्द से जल्द ठीक करना चाइये वही इलाके का कुछ हिस्सा PWD का भी आता है जहाँ नाले खुले हुए है

दिल्ली सरकार द्वारा लॉक डाउन में कुछ शर्तो पर छूट दिए जाने पर लोगो का घर से निकलना शुरू हो गया है ऐसा न हो की दोनों बिभागो की लापरवाही के चलते को अप्रिय घटना घट जाये

पहली, फ़ोटो, दिल्ली के जगतपुरी लालबत्ती नाले का फुटपाथ की है जहाँ पूरा फुटपाथ ही उखड़ गया है [ फोटो/जगजीत सिंह ]
दूसरी फ़ोटो, C/A बिल्डिंग के गेट के पास खुला नाला हादसों को निमंत्रण दे रहा है [ फोटो/जगजीत सिंह ]

तीसरी फ़ोटो, समुदाय भवन MCD जोनल ऑफिस के गेट बहार की है यह मैनहोल का ढक्कन पिछले दो महीनों टूटा हुआ है [ फोटो/जगजीत सिंह ]
यह भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी

कुछ बड़ी खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *