पाक को वायुसेना प्रमुख की चेतावनी, कहा- जरूरत पड़ी तो आतंकी ठिकानों पर हमले के लिए हम तैयार

देश

श्रीनगर :अगर भारत में आतंकवादी हमला होता है तो पाकिस्तान को इसकी चिंता करनी चाहिए, यह कहना है वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ खास बातचीत में वायुसेना प्रमुख ने साफ तौर पर पाकिस्तान को चेतावनी दे डाली है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय वायुसेना गुलाम कश्मीर में मौजूद आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करने के लिए किसी भी वक्त तैयार है।

ये भी पढ़े- गाज़ियाबाद के डासना में रिश्ते हुए तार-तार: चचेरे भाई ने बहन को मारी गोली

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि अगर भारत में आतंकी हमला होता है तो पाकिस्तान को चिंता करनी चाहिए और यदि वह इस चिंता से मुक्त होना चाहता है तो उसे भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद कर देना चाहिए। हालांकि चीन के विषय पर उन्होंने कहा कि भारत लगातार पैनी निगाहें बनाए हुए है। जहां जरूरत पड़ेगी वहां उचित कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।

ये भी पढ़े- दिल्ली HC का दो निजी स्कूलों को केवल ट्यूशन फीस लेने का निर्देश

बता दें कि 14 फरवरी 2018 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले का जवाब वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राक करके दिया था। जिसमें कई सारे आतंकी मारे गए थे।

ये भी पढ़े- मेरठ सिटी स्टेशन से 1500 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार के लिए ट्रेन रवाना

1 thought on “पाक को वायुसेना प्रमुख की चेतावनी, कहा- जरूरत पड़ी तो आतंकी ठिकानों पर हमले के लिए हम तैयार

  1. Pingback: उत्तर प्रदेश सरकार ने खोली कांग्रेस की पोल! ‘सौंपी गई सूची में कार, ऑटो, स्कूटर के नंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *